घनश्याम संघ के प्रदेश महासचिव

कुल्लू — लाहुल-स्पीति पशुपालन विभाग मिनिस्ट्रीयल कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष घनश्याम ठाकुर को प्रदेश महासचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है। संघ के प्रदेश प्रेस सचिव राजेश टेम्टा की अध्यक्षता में घनश्याम ठाकुर को सर्वसम्मति से प्रदेश महासचिव नियुक्त किया गया है। धर्मेंद्र कुमार गौतम को वरिष्ठ उपप्रधान, आशिक को सयुंक्त सचिव, अशोक कुमार को कोषाध्यक्ष, केवल राम नेगी को मुख्य सलाहकार और गुलाब खुंद को प्रेस सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है। घनश्याम ठाकुर ने कहा कि संघ ने जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी है, ईमानदारी से उसका निर्वहन करेंगे।