चमेरा डैम में समाई कार

डलहौजी—सुंडला- खैरी मार्ग पर छौ नाला के समीप एक आल्टो कार सोमवार दोपहर बाद अनियंत्रित होकर चमेरा-एक के जलाशय में समा गई। जलाशय में डूबी कार और इसमें सवार लोगों की तलाश के लिए पुलिस ने बडे़ पैमाने पर सर्च आपरेशन कर दिया है। हालांकि अभी तक जलाशय में समाई कार और इसमें सवार लोगों की सही संख्या का पता नहीं चल पाया है। कार डलहौजी के रोहला गांव की बताई जा रही है। अब मंगलवार को चमेरा जलाशय में दोबारा से सर्च आपरेशन छेड़ा जाएगा। जानकारी के अनुसार भलेई की ओर से चौहड़ा जा रही एक आल्टो कार छौ नाला के पास अचानक अनियंत्रित होकर चमेरा एक के जलाशय में जा गिरी। इसी दौरान वहां से गुजर रही निजी बस के चालक की नजर जलाशय में डूबती कार पर पड़ी। चालक ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाते ही डीएसपी डलहौजी रोहिन डोगरा और खैरी पुलिस थाना के सब-इंस्पेक्टर सुरजीत सिंह मौके पर पहंुच गए। पुलिस ने जलाशय में समाई कार व इसमें सवार लोगों की तलाश हेतु बडे़ पैमाने पर गोताखोरों के सहयोग से अभियान चलाया, लेकिन कोई कामयाबी नहीं मिल पाई। उधर, डीएसपी डलहौजी रोहिन डोगरा ने छौ नाला के पास एक कार के चमेरा जलाशय में गिरने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि अभी तक जलाशय में गिरी कार और इसमें सवार लोगों की सही संख्या का पता नहीं चल पाया। पुलिस कार में सवार लोगों की सही संख्या का पता लगाने में जुटी हुई है।