चेज-होल्डर ने संभाला विंडीज

दूसरे टेस्ट के पहले दिन सात विकेट पर 295 रन, उमेश-कुलदीप ने झटके तीन-तीन विकेट

 हैदराबाद —रोस्टन चेज(नाबाद 98) और कप्तान जेसन होल्डर(52) के अर्द्धशतकों से वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ दूसरे और अंतिम टेस्ट के पहले दिन शुक्रवार को संकट से उबरते हुए सात विकेट पर 295 रन बना लिए। वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने पांच विकेट मात्र 113 रन पर गंवा दिए थे, लेकिन चेज ने विकेटकीपर शेन डाउरिच(30) के साथ छठे विकेट के लिए 69 रन और कप्तान होल्डर के साथ सातवें विकेट के लिए 104 रन जोड़कर अपनी टीम को संभाल लिया। चेज ने 174 गेंदों पर नाबाद 98 रन में सात चौके और एक छक्का लगाया। डाउरिच ने 63 गेंदों पर 30 रन में चार चौके और एक छक्का लगाया, जबकि होल्डर ने 92 गेंदों पर 52 रन में छह चौके लगाए। भारत की ओर से उमेश यादव ने 23 ओवर में 83 रन पर तीन विकेट, चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने 26 ओवर में 74 रन पर तीन विकेट और ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने 24.2 ओवर में 49 रन पर एक विकेट लिया।