जानकारी

अनोखा पेड़

यह पेड़ सचमुच विलक्षण है। यदि आप दक्षिण-पूर्व एशिया की सैर पर जा रहे हैं तो यह निश्चित ही देखने योग्य जगह है। यह पेड़ मंदिर की सबसे बड़ी खासियत है। सिल्क कॉटन ट्री की जड़ें प्राचीन मंदिर के चारों ओर लिपटी हुई हैं तथा पेड़ काफी ऊंचाई तक गया है। यह मंदिर यूनेस्को की विश्व विरासत सूची में शामिल है।

एक बार में सौ बच्चों को जन्म देती है मादा बिच्छु

छत्तीसगढ़ में बारिश के बाद अब बिच्छुओं की फौज भी दिखने लगी है। मादा बिच्छू एक बार में करीब 100 बच्चों को जन्म देते हैं, जिन्हें गर्मी देने और बचाने के लिए मादा बिच्छू अपनी पीठ पर लादकर सुरक्षित स्थान पर ले जाती है।