ट्विटर पर भड़के ट्रंप; कहा, पूर्वाग्रह से ग्रस्त हो घटाए फॉलोअर्स

वॉशिंगटन — अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्विटर पर उनके फॉलोअर्स को घटाने का आरोप लगाया है। ट्रंप ने कहा कि पूर्वाग्रह से ग्रस्त होकर ऐसा किया गया है। हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ट्विटर ने एक अलग बयान में कहा है कि फेक अकाउंट्स के खिलाफ एक्शन लिया जा रहा है, जिससे लाखों खाते बंद हुए हैं। ट्रंप ने एक ट्वीट कर ट्विटर पर निशाना साधा। ट्रंप ने लिखा कि ट्विटर ने मेरे अकाउंट से काफी लोगों को बटा दिया है। ट्विटर पर ट्रंप के 55.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं, जबकि वह मात्र 46 को फॉलो करते हैं। हालांकि ट्विटर ने ट्रंप के आरोपों का सीधे तो जवाब नहीं दिया, लेकिन अकाउंट्स बंद करने अपनी टिप्पणी की। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ट्विटर ने कहा कि फेक अकाउंट के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।