दशहरे में तीन के बजाय पांच पुतलों का होगा दहन

पंचकूला -विजयी दशमी पर देश में पहली बार पांच पुतलों का एक साथ दहन किया जाएगा। आज तक रावण, कुंभकरण और मेघनाथ के पुतलों के दहन के बारे में लोग जानते थे, परंतु पहली बार परेड ग्राउंड सेक्टर-पांच पंचकूला में गंदगी और नारी अत्याचार के आकर्षक पुतले फूंके जाएंगे। यह आयोजन हिंदू धर्म सभा श्रीराम मंदिर सेक्टर-दो पंचकूला एवं श्री कृष्ण लाल रामलीला ड्रामाटिक क्लब पंचकूला की ओर से किया जा रहा है। एक पत्रकार सम्मेलन में चेयरमैन श्याम लाल बंसल, महासचिव कुसुम कुमार गुप्ता, संरक्षक बृजपाल गर्ग, संगठन मंत्री राजन गुप्ता, कोषाध्यक्ष विजय गर्ग, समाजसेवी तेजपाल गुप्ता, श्रीराम मंदिर के प्रधान पवन मित्तल ने बताया कि पंचकूला में इस बार दशहरे पर उनकी संस्थानाएं पहली बार रिकॉर्ड बनने जा रहा हैं। देश में आज तक कहीं भी पांच पुतलों का एक साथ दहन नहीं किया जाता, परंतु देश में महिलाओं एवं बच्चियों के प्रति बढ़ रही रेप की घटनाओं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए गए सफाई अभियान के लिए गंदगी को साफ करने के उद्देश्य से दो और पुतले बनाए गए हैं। रावण कुंभकरण और मेघनाथ के पुतले भी फूंके जाएंगे। श्याम लाल बंसल एवं कुसुम गुप्ता ने बताया कि श्री कृष्ण लाल रामलीला ड्रामाटिक क्लब की ओर से सेक्टर-14 में रामलीला की जा रही है, जिसमें हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल 18 अक्तूबर को सेक्टर-14 रामलीला के स्टेज पर मंचन देखने पहुंचेंगे। उनकी कोशिश रहेगी कि सीएम को यह पांचों पुतले भी दिखाए जाएं। 19 अक्तूबर को सीएम का दशहरा कार्यक्रम करनाल में है, इसलिए वह समारोह में सम्मिलित नहीं हो पाएंगे। उन्होंने कहा कि परेड ग्राउंड में आयोजित समारोह में हरियाणा के डीजीपी बीएस संधू कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे तथा अंबाला के सांसद रतन लाल कटारिया विशेष अतिथि रहेंगे । उन्होंने कहा कि इस मौके पर विभिन्न कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे।