दुर्घटना संभावित स्थानों पर लगेंगे बोर्ड

पंचकूला के उपायुक्त मुकुल कुमार ने बैठक में जारी किए आवश्यक निर्देश

पंचकूला -उपायुक्त मुकुल कुमार की अध्यक्षता में जिला सचिवालय के सभागार में जिला सड़क सुरक्षा एवं सुरक्षित स्कूल वाहन पालिसी कमेटी की जिला स्तरीय बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में पुलिस विभाग के अधिकारियों को दुर्घटना ग्रस्त संभावित क्षेत्रों की पहचान कर उन पर यातायात नियमों के संकेत बोर्ड लगाने के निर्देश दिए गए। उपायुक्त ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ  सख्त कार्रवाई करने तथा उनके ई-चालान करने के भी निर्देश दिए ताकि यातायात नियमों की दृढता से पालना सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने रोड डिवाइडिंग, जेब्रा क्रोसिंग, स्पीड ब्रेकर, फुट ओवर ब्रिज, स्लीप रोड़ के साथ-साथ ऑटो स्टैंड व टैक्सी स्टैंड आदि स्थानों की पहचान करके कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने अवैध रूप से सड़कों के कट रोकने तथा सड़कों पर लाइट की पर्याप्त व्यवस्था, मेन रोड एवं भीड़ वाले क्षेत्रों पर सीसीटीवी कैमरे तथा ट्रैफिक लाइट लगाने एवं मरम्मत बारे भी आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसके अलावा पुलिस व सचिव आरटी को भी सुरक्षित स्कूल वाहन पालिसी के तहत सर्वोच्च न्यायालय के दिशा निर्देशानुसार माह जुलाई से सितंबर तक स्कूल बसों की निरीक्षण करने बारे समीक्षा की। इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त एवं सचिव आरटीए जगदीप ढांडा ने कहा कि सड़क यातायात नियमों की जानकारी देने एवं सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी के तहत स्कूल एवं महाविद्यालय स्तर पर कार्यशाला, सेमिनार, स्लोगन, प्रश्नोत्तरी, निबंध प्रतियोगिताएं तथा इनकी एक्शन टेकन रिर्पोट भेजें ताकि एजेंडानुसार सरकार को भिजवाई जा सके। इस अवसर पर एसडीएम पंकज सेतियाए कालका एसडीएम रिचा राठी, जिला शिक्षा अधिकारी एचएस सैणी सहित कई विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।