नग्गल पुलिस स्टेशन के भवन की रखी नीव

पंचकूला—हरियाणा पुलिस महानिदेशक बीएस संधू ने अंबाला में नग्गल पुलिस स्टेशन के नव-निर्मित भवन का उद्घाटन किया। डीजीपी ने कहा कि इस आधुनिक पुलिस स्टेशन का निर्माण कार्य लगभग दो करोड़ 50 लाख रुपए की लागत से किया गया है। नग्गल पुलिस स्टेशन, जो पहले किराए के भवन में स्थापित था, में अब सभी प्रकार की आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई हैं। जिला अंबाला के अलावा पूरे राज्य में इस प्रकार के पुलिस स्टेशनों का निर्माण करवाया जा रहा है।