पराली जलाने पर नंबरदार सस्पेंड

सौंटा में आदेशों की अवमानना करने पर प्रशासन ने की अहम कार्रवाई, जारी किए निर्देश

 अंबाला —उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़ ने पराली जलाने के मामले में शामिल गांव सौंटा के नंबरदार बचना सिंह को निलंबित करने के आदेश जारी किए हैं। उपायुक्त कैंप कार्यालय में जिला में पराली जलाने की घटनाओं और पराली न जलाने के लिए किसानो को जागरूक करने की गतिविधियों की समीक्षा कर रही थी। बचना सिंह ने अपने खेत में पराली को जलाया था और इस मामले में एसडीएम मीनाक्षी दहिया ने मौके का मुआयना करके रिपोर्ट प्रस्तुत की थी। उपायुक्त ने बताया कि पराली जलाने के मामलों में सरकार द्वारा किसानों को ऐसा न करने के लिए जागरूक किया जा रहा है और पराली के वैज्ञानिक प्रबंधन के लिए आधुनिक कृषि उपकरण भी अनुदान पर उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि जिला में 45 कस्टम हायरिंग सेंटर स्थापित करके किसानो के लिए ऐसे उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है तथा ऐसे 25 और कस्टम हायरिंग सेंटर शीघ्र स्थापित करने की प्रक्रिया जारी है। उन्होंने बताया कि किसानों को जागरूक करने के साथ-साथ पराली जलाने के मामलों में शामिल किसानों के विरुद्ध जहां जुर्माने का प्रावधान किया गया है, वहीं ऐसे मामलों में शामिल पाए जाने पर नंबरदार, सरपंच, पंचायत सदस्य और चौकीदार को निलंबित करने तथा यदि सरकारी कर्मचारी अपने खेत में पराली जलाता है तो उसे चार्जशीट करने का प्रावधान भी किया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार के इस प्रावधान के मुताबिक ही गांव सौंटा के नंबरदार बचना सिंह को निलंबित किया गया है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने क्षेत्र में पराली जलाने की घटनाओं पर निरंतर नजर रखें और संबंधित क्षेत्र के पटवारियों, कानूनगो और ग्राम सचिवों से इसकी जानकारी प्राप्त करते रहें। उन्होंने बताया कि धान की कटाई का अभी लगभग एक सप्ताह शेष है और इस अवधि के दौरान विशेष ऐहतियात बरतने की जरूरत है। इस मौके पर एडीसी कैप्टन शक्ति सिंह, एसडीएम मीनाक्षी दहिया, सुभाष चंद्र सिहाग, नगराधीश सुशील कुमार, जिला राजस्व अधिकारी कैप्टन विनोद शर्मा, कृषि उपनिदेशक डा. गिरीश नागपाल, डीडीपीओ रेनू जैन व प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के प्रतिनिधि सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।