पहले मुकाबले में हिमाचली गबरू अजय ठाकुर का धमाका

बीबीएन —प्रो-कबड्डी लीग के छठे सीजन के पहले मैच में हिमाचली गबरू अजय ठाकुर के शानदार प्रर्दशन की बदौलत तमिल थलाइवाज ने जीत से आगाज किया है। कप्तान अजय ठाकुर ने तमिल थलाइवाज के लिए शानदार प्रदर्शन कर 14 अंक जुटाए, इसी की बदौलत तमिल थलाइवाज मौजूदा चैंपियन पटना पाइरेट्स को 42-26 के बड़े अंतर से हराने में कामयाब रही। जोन-बी के इस मुकाबले में थलाइवाज ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया, उसने पहले हाफ में 26-8 की विशाल बढ़त हासिल कर ली थी, पटना की टीम शुरू से ही नहीं संभल सकी और 22वें मिनट तक उसे तीन बार ऑलआउट का सामना करना पड़ा। तमिल थलाइवाज के लिए कप्तान अजय ठाकुर ने रेडिंग में शानदार प्रदर्शन करते हुए सुपर 10 हासिल किया और कुल मिलाकर 14 रेड अंक हासिल किए, उनके अलावा सुरजीत सिंह ने भी सात रेडिंग अंक हासिल किए। डिफेंस में तमिल के लिए अमित हुड्डा ने चार, तो अनुभवी ऑलराउंडर मंजीत छिल्लर ने तीन अंक लिए। पटना पाइरेट्स के लिए कप्तान परदीप नरवाल ने अच्छा करते हुए सुपर 10 लगाया और कुल मिलाकर 11 अंक हासिल किए। तमिल थलाइवाज ने पहले हाफ में शानदार प्रदर्शन करते हुए 26-8 की बढ़त बनाई, जिसका कारण कप्तान अजय ठाकुर और सुरजीत का शानदार प्रदर्शन रहा। तमिल के रेडर्स ने पटना के डिफेंडर्स के ऊपर काफी दबाव बनाया, जिसके कारण पटना पाइरेट्स पहले हाफ में दो बार ऑलआउट हो गई। कप्तान प्रदीप नरवाल ने अपनी टीम को वापसी दिलाने की भरपूर कोशिश की, लेकिन उन्हें दूसरे खिलाडि़यों का साथ नहीं मिला। अजय ठाकुर को मैच के परफेक्ट रेडर के खिताब से भी नवाजा गया।

यू मुंबा-पुणेरी पलटन के बीच मैच ड्रा

प्रो-कबड्डी लीग के छठे सीजन का दूसरा मुकाबला यू मुंबा और पुणेरी पलटन के बीच 32-32 से ड्रा रहा। यू मुंबा के लिए युवा रेडर सिद्धार्थ देसाई ने सुपर 10 हासिल करते हुए 14 अंक हासिल किए, तो डिफेंस में फजल अत्रचली और धर्मराज चेरालाथन ने अपनी टीम के लिए 4-4 अंक हासिल किए। पुणेरी पलटन के लिए नितिन तोमर ने भी सुपर 10 हासिल किया और 15 अंक हासिल किए, उनके अलावा मोनू ने भी महत्त्वपूर्ण पांच अंक हासिल किए, जिसके दम पर उनकी टीम मैच को ड्रा कराने में कामयाब हुई।