पीटीए-पैरा टीचर्स को रेगुलर करें

शिमला – हिमाचल शिक्षक महासंघ के प्रदेश प्रधान डा. प्रेम शर्मा ने हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक ट्रिब्यूनल द्वारा पीटीए अध्यापकों के पक्ष में दिए गए फैसले का स्वागत किया है। डा. प्रेम शर्मा ने प्रदेश सरकार से मांग कि है कि प्रदेश के दूरदराज के शिक्षक संस्थानों में 12 वर्षों से जो पीटीए, पैरा व पैट अध्यापक सेवाएं प्रदान कर रहे हैं, उन्हें जल्द पक्का किया जाए। प्रेम शर्मा ने बताया कि पैट को भी शिक्षा विभाग में सेवाएं प्रदान करते हुए 15 वर्ष हो चुके है और लेफ्टआउट पैरा अध्यापकोें को भी अभी तक नियमित नहीं किया गया है। हिमाचल शिक्षक महासंघ ने सरकार से मांग की है कि पीटीए पैरा, पैट अध्यापकों को जल्द ट्रिब्यूनल के फैसले के अनुसार न्याय प्रदान किया जाए।