पेंस ने अमेरिकी चुनाव में हस्तक्षेप को लेकर चीन को लताड़ा

अमेरिका के उप राष्ट्रपति माइक पेंस ने चीन पर आरोप लगाया है कि चीन आगामी अमेरिकी चुनावों को प्रभावित करने का प्रयास कर रहा है।श्री पेंस ने गुरुवार को वाशिंगटन स्थित हडसन इंस्टिट्यूट के थींक टैंक कार्यक्रम में चीन को जमकर लताड़ा। ब्रिटिश समाचार पत्र द गॉर्डियन के अनुसार श्री पेंस ने कहा, “चीन ने वर्ष 2018 में होने वाले अमेरिकी चुनाव में जनमत को प्रभावित करने के प्रयास शुरू कर दिये हैं। यह सिलसिला वर्ष 2020 में होने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव तक जारी रहेगा।” श्री पेंस ने दावा किया कि चीन अपने समाचार पत्रों और रेडियो पर प्रसारित होने वाले शो के माध्यम से पूरे अमेरिका में चीन की नीतियों के पक्ष में खुलेआम यह प्रोपेगेंडा चला रहा है। श्री पेंस ने हालांकि चीन द्वारा अमेरिकी चुनाव प्रणाली को प्रत्यक्ष रूप से प्रभावित करने के सुबूतों का हवाला नहीं दिया। अमेरिकी उपराष्ट्रपति ने अपने संबोधन में दक्षिण चीन सागर में गतिविधियां बढ़ाने, अमेरिका की बौद्धिक संपत्ति को चुराने और दूसरे देशों को ताइवान की सम्प्रभुता को अस्वीकार करने के लिए उकसाने को लेकर चीन की आलोचना की।