प्रदेश भर में 31 को एकता दौड़

शिमला – लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर 31 अक्तूबर को हिमाचल प्रदेश के हर मंडल में एकता दौड़ आयोजित की जाएगी। इसी दिन सरदार वल्लभ भाई पटेल की गुजरात में नर्मदा डैम के पास 182 मीटर ऊंची दुनिया की सबसे बड़ी मूर्ति का भी लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जाएगा। हिमाचल प्रदेश एकता दौड़ ‘रन फॉर यूनिटी’ के प्रभारी एवं पार्टी उपाध्यक्ष गणेश दत ने बताया कि हिमाचल प्रदेश के सभी मंडलों में एकता दौड़ का आयोजन किया जाएगा। इसमें सभी मंडलों में सुबह नौ बजे एकत्रीकरण होगा और समस्त मंडलों में अपने हिसाब से दौड़ का रूट तय करेंगे। एकता दौड़ में सभी मंत्रीगण, सांसद, विधायक तथा पार्टी के सभी स्तरों के पदाधिकारी शामिल होंगे।