फ्रेंच ओपन में कामयाबी पर साइना, सिंधु और श्रीकांत की नजर

पैरिस -गत चैम्पियन किदाम्बी श्रीकांत, ओलिंपिक सिल्वर मेडलिस्ट पी.वी सिंधु और साइना नेहवाल की नजरें मंगलवार से यहां शुरू हो रहे फ्रेंच ओपन में इस साल के पहले बीडब्ल्यूएफ खिताब पर लगी होंगी। दुनिया की दसवें नंबर की खिलाड़ी साइना डेनमार्क ओपन के फाइनल तक पहुंची लेकिन रविवार को शीर्ष रैंकिंग वाली ताइ जू यिंग से हार गईं।वहीं डेनमार्क ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचे श्रीकांत के पास भी फ्रेंच ओपन की तैयारी के लिए काफी कम समय था। दुनिया की तीसरे नंबर की खिलाड़ी सिंधू ओडेंसे में पहले दौर में ही हार गई थीं। श्रीकांत के अलावा पुरुष एकल वर्ग में भारत के बी साई प्रणीत और समीर वर्मा भी खेलेंगे। समीर को डेनमार्क ओपन के क्वॉर्टर फाइनल में श्रीकांत ने हराया था।