बीएड काउंसिलिंग की शुरुआत

80 सीटों के लिए बुलाए गए थे मेडिकल के 162 छात्र

शिमला – प्रदेश विश्वविद्यालय में बीएड काउंसिलिंग की प्रक्रिया शुरू हो गई है। बुधवार को मेडिकल संकाय के लिए काउंसिलिंग आयोजित की गई। प्रदेश विश्वविद्यालय और धर्मशाला कालेज के लिए आयोजित हुई काउंसिलिंग में लगभग सभी सीटों पर प्रवेश पूर्ण कर लिया गया है। इसमें प्रदेश विश्वविद्यालय के लिए 30 और धर्मशाला कालेज के लिए मेडिकल संकाय के लिए  50 सीटें रखी गई थीं। काउंसिलिंग में लगभग 162 छात्रों को बुलाया था। इसमें सामान्य वर्ग में 25, ओबीसी में आठ एससी ओपन वर्ग में आठ, एसटी ओपन वर्ग में दो, सामान्य आईआरडीपी वर्ग में पांच, ओबीसी आईआरडीपी वर्ग में दो, एससी आईआरडीपी वर्ग में चार, एसटी आईआरडीपी वर्ग में दो, एक्स सर्विसमैन सामान्य वर्ग में छह, एससी में एक सामान्य विकलांग वर्ग में तीन एससी विकलांग वर्ग में व अन्य वर्ग की एक और अन्य राज्य के लिए आरक्षित 11 सीटों के लिए काउंसिलिंग प्रक्रिया हुई। बीएड प्रवेश के समन्वयक प्रो. नैन सिंह ने बताया कि चार अक्तूबर को नॉन मेडिकल संकाय के लिए काउंसिलिंग आयोजित की जाएगी। इसमें सामान्य वर्ग में 115 व इससे अधिक अंक ओबीसी, एससी ओपन वर्ग में 109 व इससे अधिक अंक एसटी ओपन वर्ग में 111 व इससे अधिक अंक समान्य आईआरडीपी वर्ग में 106 व इससे अधिक अंक के लिए काउंसलिंग आयोजित की जाएगी। इसके अतिरिक्त प्रदेश विश्वविद्यालय द्वारा जारी किए गए शेड्यूल के अनुसार अन्य वर्गों के लिए निधार्रित किए गए अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को बुलाया गया है।