मौत को दावत दे रहा चौपाल का यह बाहल नाला पुल

चौपाल — मौत को दावत दे रहा धबास पंचायत के हामल्टी नदी पर बना बाहल नाले के नाम से मशहूर पुल। आज से लगभग तीन दशक पूर्व स्थानीय पंचायत ने लकड़ी के इस पुल का निर्माण किया था, जो आज पूरी तरह से सढ़कर बुर्द हो चुका है, पुल के फट्टे भी निकल गए हंै, लेकिन बिडंबना देखिए, पुल की इस बदहालत के बावजूद स्थानीय लोगों को इसी पुल से गुजरना पड़ रहा है। बाहल गांव के स्थानीय युवा सतीश कुमार का कहना है कि कुछ दिन पहले उनकी पत्नी इस पुल से गुजर रही थी कि इसमें लगा लकड़ी का पीस टूट गया और वह गिर गई। खुशकिस्मती रही कि वह नदी में नहीं गिरी। उधर इसी गांव के बुजुर्ग बीजाराम ने बताया कि उनका बैल भी इस पुल से गिर गया। इस बारे में पंचायत प्रतिनिधियों से भी कई मर्तबा बात की गई, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया। प्रभावित लोगों ने पंचायत को आगाह किया है कि यदि कोई भी घटना घटित होती है तो इसके लिए वही जिम्मेदार होंगे।