यूथ ओलंपिक: प्रवीन को तिहरी कूद में कांस्य

ब्यूनस आयर्स-भारत के प्रवीन चित्रावल ने यहां चल रहे तीसरे यूथ ओलंपिक में पुरूषों की तिहरी कूद स्पर्धा में बुधवार को कांस्य पदक अपने नाम किया। इन खेलों की एथलेटिक्स स्पर्धा में यह भारत का दूसरा पदक है।प्रवीन दूसरे चरण में 15.68 मीटर की कूद के साथ पांचवें नंबर पर रहे जबकि पहले चरण में उनका मार्क 15.48 मीटर रहा। उन्होंने कुल 31.42 मीटर के साथ पोडियम फिनिश हासिल की। यूथ ओलंपिक में नये नियमों के अनुसार एक स्पर्धा को दो चरणों में कराया जाता है और दोनों राउंड के स्कोर को गिना जाता है जिसके बाद अंतिम परिणाम के हिसाब से विजेता का फैसला होता है। इस स्पर्धा का स्वर्ण क्यूबा के एलेजांद्रो डियाज़ ने 34.18 मीटर की कूद के साथ जीता जबकि नाइजीरिया के एमानुएल ओरटिसेमियावा को रजत मिला।यूथ ओलंपिक में एथलेटिक्स में भारत का यह दूसरा पदक है। इससे पहले सूरज पंवार ने पुरूषों की 5000 मीटर पैदल चाल में रजत पदक जीता था। ओवरऑल भारत का इन खेलों में यह 12वां पदक है जिसमें तीन स्वर्ण, आठ रजत और एक कांस्य शामिल है।