रिजर्व बैंक के लिए प्रतिकूल टिप्पणी पर माफी मांगे जेटली : कांग्रेस

नई दिल्ली – कांग्रेस ने मोदी सरकार पर भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के काम में दखलअंदाजी करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि वित्त मंत्री अरुण जेटली केंद्रीय बैंक की कार्यशैली पर हमला कर उसको अक्षम बता रहे हैं और इसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए। कांग्रेस प्रवक्ता आनंद शर्मा ने यहां पार्टी मुख्यालय में मंगलवार को आयेाजित विशेष संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मोदी सरकार का प्रयास सुनियोजित तरीके से शुरू से ही केंद्रीय जांच ब्यूरो-सीबीआई, प्रवर्तन निदेशालय-ईडी, केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड-सीबीडीटी जैसे स्वतंत्र और निष्पख संस्थाओं को सरकार का विभाग समझ कर उसमें हस्तक्षेप कर रही है और इन संस्थाओं की स्वायत्तता को कमजोर कर रही है। उन्होंने कहा कि अब उसके निशाने पर आरबीआई की स्वायत्तता है। सरकार अब केंद्रीय बैंक की मुद्रा नीति, भुगतान नियमावली तथा गैर वित्तीय संस्थानों को फायदा पहुंचाने के लिए आरबीआई के काम में हस्तक्षेप कर उसे कमजोर करना चाहती है। रिजर्व बैंक के हर काम में केंद्र सरकार हस्तक्षेप करना चाहती है और मोदी सरकार का यह प्रयास बैंक की स्वयत्तता के लिए अच्छा नहीं है। प्रवक्ता ने कहा कि इसी प्रयास में श्री जेटली ने रिजर्व बैंक को अक्षम बताया है और कहा है कि उसके कामकाज के तरीके से देश की अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंच रहा है। उन्होंने कहा कि अफसोस की बात यह है कि जिस आरबीआई की पूरी दुनिया में प्रतिष्ठा है और जिसने 2008 की मंदी में दुनिया में भारत की साख को बहुत ऊंचाई दी मोदी सरकार उसे ही कमजोर करने में तुल गयी है।