विजिलेंस ने तलब किए दो कारोबारी

जमीन मंजूरी के लिए घूसखोरी मामला

शिमला – राज्य में धारा-118 की मंजूरी दिलाने की एवज में घूसखोरी के मामले में विजिलेंस ने दो कारोबारियों से पूछताछ की है। विजिलेंस इन कारोबारियों से पहले भी पूछताछ कर चुकी है। शुक्रवार को दोनों को शिमला में पूछताछ के लिए फिर से तलब किया गया। विजलेंस ने धारा-118 के तहत जांच तेज कर दी है। इसके तहत शुक्रवार को भी शिमला और परवाणू के दो कारोबारियों से पूछताछ की है। विजिलेंस ने दोनों से जमीनों की मंजूरी दिलाने के लिए घूसखोरी से संबंधित कई सवाल किए। इनसे पहले भी विजलेंस पूछताछ कर चुकी है। बताया जा रहा है कि इसी मामले में पटियाला के एक कारोबारी से भी बीते दिन पूछताछ होने की सूचना है। विजिलेंस कारोबारियों के ब्यान दर्ज करने के बाद अब इनकी वॉयस सैंपल लेने की तैयारी में है। इस मामले में राज्य चुनाव आयुक्त पी मित्रा से भी जांच एजेंसी दो बार पूछताछ कर चुकी है। इसके साथ ही उनके पॉलीग्राफ और वॉयस सैंपल लिए जाने के लिए विजिलेंस ने कोर्ट में अर्जी भी दी गई है। इस पर 10 अक्तूबर को सुनवाई होनी है।