शिक्षा उपनिदेशकों के पद जल्द भरे सरकार

नाहन – हिमाचल प्रदेश स्कूल लेक्चरर एसोसिएशन ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि प्रदेश में रिक्त पड़े शिक्षा उपनिदेशकों व प्रधानाचार्यों के अलावा प्रवक्ताओं के पद शीघ्र भरे जाएं। प्रदेश सरकार के शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज को सौंपे गए ज्ञापन में एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मांग की कि वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में प्रवक्ताओं के पदनाम की पुनर्बहाली की जाए। इसके अलावा पीटीए अनुबंध प्रवक्ताओं व अन्य शिक्षकों की सेवाओं को प्रशासनिक प्राधिकरण के निर्णय के अनुसार नियमित करने तथा 2003 से पूर्व नियुक्त सभी अनुबंध प्रवक्ताओं को अन्य शिक्षकों को सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशानुसार पुरानी पेंशन योजना का लाभ प्रदान करने की मांग की है। संघ के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र पुंडीर, जिला महासचिव डा. आईडी राही ने बताया कि इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षा मंत्री से मांग की कि प्रदेश में शिक्षा उपनिदेशकों के जो पद रिक्त पड़े हैं, उससे प्रदेश की शिक्षा प्रणाली पर विपरीत असर पड़ रहा है। संघ ने मांग की कि शीघ्र ही विभाग व सरकार उपनिदेशकों व प्रधानाचार्यों के रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया पूरी करे। इसके अलावा बिना बीएड कमीशन पास वाणिज्य प्रवक्ताओं को एकमुश्त नियमित करने, प्रवक्ताओं तथा सभी पीजीटी की वेतन विसंगति को दूर कर वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुरूप 16290 रुपए का मूल वेतन दिए जाने, पदोन्नत्त शिक्षकों को पदोन्नत्ति पर 5400 ग्रेड-पे देने के अलावा मात्र एक वर्ष के परीक्षा परिणाम पर वेतन वृद्धि रोकने की अधिसूचना को तुरंत निरस्त करने की मांग की गई। इसके अलावा वर्ष 2009 से अब तक पदोन्नत्त सभी प्रधानाचार्यों को नियमित पदोन्नत्ति देने तथा पीजीटी से प्रवक्ता की पदोन्नत्ति की सूची शीघ्र जारी कर प्रवक्ताओं के रिक्त पद भरे जाने की भी मांग की गई है। प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षा मंत्री से मांग की कि करीब 15 वर्षों से हिमाचल प्रदेश के शिक्षा विभाग में दूरदराज क्षेत्रों में सेवाएं दे रहे हजारों पीटीए शिक्षकों को नियमित किया जाए।

कर्मचारियों से दुर्व्यवहार से खफा

हिमाचल प्रदेश स्कूल प्रवक्ता संघ की जिला सिरमौर इकाई का एक प्रतिनिधिमंडल शिक्षा उपनिदेशक जिला सिरमौर उमेश बहुगुणा से शिष्टाचार स्वरूप मिला। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल में संघ के जिला प्रधान सुरेंद्र पुंडीर, महासचिव डा. आईडी राही, राज्य वरिष्ठ उपप्रधान नरेंद्र नेगी, राज्य कानूनी सलाहकार सतीश शर्मा, प्रेस सचिव फतेह पुंडीर व बाबू राम शर्मा आदि सदस्यों ने एसएमसी के आधार पर नियुक्त एक प्रवक्ता द्वारा शिक्षा उपनिदेशक के कार्यालय के कर्मचारियों पर लगाए गए दुर्व्यवहार के आरोपों की कड़े शब्दों में निंदा की तथा मांग की कि ऐसे कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।