सड़कें खोल दीं गड्ढे भरने में लगेगा वक्त

 शिमला  —प्रदेश में लगातार तीन दिन तक हुई मूसलाधार बारिश के बाद बंद पड़ी 619 सड़कों में से 584 सड़कें यातायात के लिए बहाल कर दी गई हैं। अब मात्र 35 के करीब सड़कें बहाल करने को शेष रहती हैं। इनमें ग्रामीण सड़कों की संख्या अधिक है। शिमला जोन में सबसे अधिक मार्ग अवरुद्ध हैं। शिमला जोन में अभी भी 20 से अधिक मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए बंद है। ग्रामीण इलाके के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि विभाग का दावा है कि सोमवार शाम तक बंद पड़े सभी रोड वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिए जाएंगे। विभाग ने बारिश के कारण बंद पड़ी अधिकतर सड़कें बहाल कर दी हैं, मगर सड़कों पर बने गड्ढे, क्षतिग्रस्त पुलों की मरम्मत, गिरे डंगों को नए सिरे से लगाने के लिए विभाग को अभी और अतिरिक्त समय लगेगा। इसके लिए विभाग को अतिरिक्त बजट की आवश्यकता रहेगी।