समय पर नहीं मिल रहे बिजली बिल

मोरनी में भुगतान में देरी होने पर लोगों को देने पड़ रहे अधिक चार्ज

मोरनी – मोरनी खंड की मांधना व थापली पंचायत के कई दर्जन गांवों के ग्रामीणों को विद्युत निगम की लापरवाही का खामियाजा इस बार भी भुगतना पडे़गा, क्योंकि निगम द्वारा बिल बांटने के लिए नियुक्त कंपनी के कर्मचारी लोगों के घरो में बिल पहुंचाने की बजाए रास्तों में इधर उधर बिल फैंक रहे हैं, जिससे समय पर लोगों को बिल नहीं मिल रहे और उन्हें अतिरिक्त चार्ज देना पड़ रहा है। निगम के इन कर्मचारियों की लापरवाही के कारण बिजली के बिल उपभोगताओं तक पहुंचाने की बजाय जंगली रास्तों में फैकें जा रहे हैं, जिसके कारण उपभोक्ताओं में निगम के प्रति कड़ा रोष पनप रहा है। लोगों ने बताया की पहले भी कई माह तक बिजली के बिल नहीं आने के कारण उन्हे अतिरिक्त चार्ज देना पड़ा था। अब फिर से बिल बांटने में लापरवाही की जा रही है। लोगों ने निगम के उच्च अधिकारियों से इस लापरवाही पर कड़ा संज्ञान लेते हुए कार्रवाई करने की मांग की है, ताकि लोगों को समय पर उनके बिजली के बिल घरो में मिल जाएं और वह बिना कारण जुर्माना भरने से बच जाएं।