समितियों में सदस्य तय

शिमला — स्पीकर ने विधानसभा की प्रक्रिया एवं कार्य संचालन के लिए  सदस्य सुविधा समिति और पुस्तकालय, अनुसंधान एवं संदर्भ समिति में सभापति व सदस्य नामांकित किए हैं। विधानसभा सचिव यशपाल ने बताया कि सदस्य सुविधा समिति के सभापति विधानसभा अध्यक्ष होंगे, जबकि उपाध्यक्ष, संसदीय कार्य मंत्री, रमेश चंद धवाला, हर्षवर्धन चौहान, सुखराम और राजेंद्र राणा सदस्य होंगे। पुस्तकालय, अनुसंधान एवं संदर्भ समिति में विस अध्यक्ष सभापति होंगे, जबकि राकेश पठानिया, सुखविंदर सुक्खू, विनय कुमार, बलबीर वर्मा, राजेश जम्वाल और जेआर कटवाल सदस्य होंगे।