सुरक्षा जवानों की भर्ती आज से

सुंदरनगर — इंडक्टिव सिक्योरिटी फंक्शन प्राइवेट लिमिटेड सुंदरनगर द्वारा सुरक्षा जवानों की खुली भर्ती का आयोजन किया जा रहा है। इसमें कंपनी द्वारा 545 पद भरने के लिए 21 अक्तूबर को विकास खंड अधिकारी के कार्यालय के समिति हाल भवारना जिला कांगड़ा, 22 अक्तूबर ग्राम पंचायत लदोह पंचरुखी कांगड़ा व 23 अक्तूबर विकास खंड अधिकारी समिति हाल रैत कांगड़ा में खुली भर्ती का आयोजन किया जा रहा है। कंपनी के प्रबंध निदेशक अश्वनी शर्मा ने बताया कि इच्छुक युवक-युवतियां तय तारीख को सुबह 10 से सायं तीन बजे तक भर्ती प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। लिखित परीक्षा के बाद ही अभ्यर्थियों का चयन होगा। अभ्यर्थी अपने साथ शैक्षणिक योग्यता से संबंधित आवश्यक दस्तावेज लेकर आएं। सुरक्षा जवान के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम योग्यता 10वीं पास, लंबाई 167 सेंटीमीटर, वजन 55 किलोग्राम, सीना 80 से 85 सेंटीमीटर व आयु 20 से 45 वर्ष होना अनिवार्य है। युवतियों के लिए शारीरिक मापदंड में विशेष छूट का प्रावधान है। चयनित अभ्यर्थी को 8000 से 18000 रुपए तक मासिक वेतन, ईपीएफ, ईएसआई, बोनस, रहना व अन्य सुविधाएं कंपनी की ओर से दी जाएंगी। चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्तियां कंपनी की ओर से एक माह का प्रशिक्षण मुहैया करवाने के बाद हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा व दिल्ली के निजी व सरकारी क्षेत्र में स्थायी तौर पर दी जाएंगी। अभ्यर्थी को भर्ती फार्म 240 शुल्क के साथ भर्ती स्थल पर ही उपलब्ध करवाया जाएगा। जानकारी के लिए फोन नंबर 01907-262918 और 78072-90519 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।