हिमाचल में और सर्द होने लगी रातें, 31 तक धूप के बाद पहली नवंबर से बारिश-बर्फबारी

हिमाचल में रातें और सर्द होने लगी हैं। न्यूनतम तापमान में गिरावट से पहाड़ों के साथ-साथ राज्य के मैदानी इलाकों में भी सुबह-शाम कड़ाके की ठंड पड़ रही है। मौसम विभाग के निदेशक डा. मनमोहन सिंह ने बताया कि राज्य में 31 अक्तूबर तक मौसम साफ रहेगा, लेकिन पहली नवंबर से विभाग ने बारिश व बर्फबारी की आशंका जताई है, जिससे समूचा प्रदेश विंटर सीजन शुरू होने से पहले ही कड़ाके की ठंड की चपेट में आ सकता है। पहली से तीन नवंबर तक मौसम खराब रहने के बाद चार को धूप खिलेगी।