हैदराबाद टेस्ट: चेज-होल्डर ने विंडीज को संभाला, पहले दिन का खेल खत्म होने तक 7 विकेट के नुकसान पर 295 रन बनाए

हैदराबाद-मेहमान वेस्ट इंडीज टीम ने भारत के खिलाफ हैदराबाद में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में अपनी स्थिति काफी हद तक संभाल ली है। उसने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 7 विकेट के नुकसान पर 295 रन बनाए। रोस्टन चेज (98) और देवेंद्र बिशू (2) नाबाद लौटे हैं। जिस तरह भारतीय गेंदबाजों ने दिन की शुरुआत की थी, लगा था कि विंडीज की टीम स्टंप से पहले ही पविलियन लौट जाएगी, लेकिन चेज (98 रन, 174 गेंद, 7 चौके और 1 छक्का) और कप्तान होल्डर (57 रन, 92 गेंद, 6 चौके) ने 104 रनों की शतकीय साझेदारी करते हुए टीम को संभाल लिया। भारत की ओर से कुलदीप यादव और उमेश यादव को 3-3 विकेट मिले हैं, जबकि 1 विकेट आर. अश्विन के खाते में गया है।