300 मल्टीपर्पज हैल्थ वर्कर्ज को नियुक्ति पत्र

चंडीगढ़ -स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री  ब्रह्म मोहिंद्रा द्वारा 300 नव-नियुक्त एमपीएचडबल्यू  (मल्टीपर्पज हैल्थ वर्करज पुरुष) को नियुक्ति पत्र सौंपे गए। स्वास्थ्य विभाग पंजाब द्वारा बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ  हेल्थ साईसज, फरीदकोट द्वारा शुरू की गई भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत कुल 1183 मल्टीपर्पज हैल्थ वर्करज की नियुक्ति की गई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा इन नव-नियुक्तों के लिए एक काउंसलिंग और ऑनलाइन स्टेशन की बांट प्रक्रिया के लिए सेशन आयोजित किया गया। नवनियुक्त किए मल्टीपर्पज हैल्थ वर्करज को संबोधित करते हुए ब्रह्म मोहिंद्रा ने स्वास्थ्य विभाग में आने के लिए वर्करज को मुबारकबाद दी और राज्य के लोगों को बेहतर सेवाएं मुहैया करवाने के लिए तनदेही और निःस्वार्थ होकर काम करने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि बड़े स्तर पर मल्टीपर्पज हेल्थ वर्करज की हुई भर्ती स्वास्थ्य विभाग के लिए मील पत्थर साबित होगी और यह कर्मचारी स्वास्थ्य सेवाओं के साथ-साथ विभागीय प्रोग्रामों और स्कीमों के प्रति भी लोगों को जागरूक करेंगे।