अर्द्धसैनिकों को बने अलग मंत्रालय

 सिहुंता—पैरा मिलिट्री फोर्स की भटियात इकाई की बैठक का आयोजन रविवार को तहसील मुख्यालय स्थित लोक निर्माण विभाग के परिधि गृह परिसर में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश सलाहकार एवं कांगडा जिला के अध्यक्ष एमएल ठाकुर ने की। बैठक में पैरा मिलिट्री फोर्स के पूर्व सैनिकों व वीर नारियों की समस्याओं व मांगों पर चर्चा की गई। एमएल ठाकुर ने अपने संबोधन में केंद्र व प्रदेश सरकार से इस वर्ग के सैनिकों व वीर नारियों की लंबित मांगों को जल्द पूरा करने की मांग उठाई। उन्होंने अर्द्धसैनिक बलों के लिए अलग से मंत्रालय गठित करके सिविल सर्विस रूल्ज की जगह अर्द्धसैनिक सर्विस रूल्ज बनाने की मांग की। उन्होंने सेना की तर्ज पर अर्द्धसैनिक बलों के पूर्व सैनिकों के लिए वन रेंक वन पेंशन, चिकित्सा व सीएसडी सुविधा के अलावा आश्रित परिवारों को भी सूहलियतें देने की बात कही।  उन्होंने प्रदेश स्तर पर अर्द्धसैनिक बलों के लिए अलग से बोर्ड का गठन करने के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार भी प्रकट किया। उन्होंने साथ ही सरकार से जिलास्तर पर अलग से अर्द्धसैनिक कल्याण बोर्ड के गठन की मांग भी उठाई। इससे पहले भटियात इकाई के प्रधान सतीश चंद्र ने एमएल ठाकुर का बैठक में पधारने पर स्वागत किया। इस मौके पर भटियात इकाई के महासचिव बालकृष्ण मैहरा, जिला कोषाध्यक्ष केवल कृष्ण शर्मा, भटियात इकाई के संयोजक कृष्ण चंद जर्याल व सचिव सोमदत्त शर्मा काफी तादाद में पूर्व सैनिक मौजूद रहे।