आज से करवट लेगा मौसम बारिश-बर्फबारी के आसार

शिमला – हिमाचल में पहली से चार नवंबर तक मौसम तेवर दिखा सकता है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान प्रदेश भर के मैदानी, मध्य व उंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बारिश व बर्फबारी हो सकती है। जिससे तापमान में भी गिरावट आ सकती है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार  पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश भर में मौसम साफ रहा।  बता दें कि बुधवार को प्रदेश में सबसे कम तापमान केलांग में 1.1 डिग्री दर्ज किया गया। बता दें कि बुधवार को प्रदेश भर में मौसम साफ रहा। हांलाकि राजधानी शिमला सहित कुछ एक क्षेत्रों में बादल व धूप के बीच लुका छुप्पी का खेल जारी रहा। मौसम विभाग ने एक व दो नवंबर को प्रदेश भर में गर्जन के साथ बारिश व बर्फबारी की चेतावनी जारी की है। वहीं, दो से चार नवंबर तक भी कुछ एक क्षेत्रों में मौसम खराब रहने के आसार जताए है। बुधवार को शिमला का अधिकतम तापमान 21.6, सुंदरनगर 28.6, भुंतर 26.8, कल्पा 18.6, धर्मशाला 21.6, ऊना 31.6, नाहन 25.7, केलांग 14.8, सोलन 25.0, कांगड़ा 28.0, बिलासपुर 28.1, हमीरपुर 28.1, चंबा 24.6, डलहौजी का अधिकतम तापमान 15.5 दर्ज किया गया।