आपके एक वोट ने रोकी 90 हजार करोड़ की चोरी

जयपुर — राजस्थान में वसुंधरा राजे की नैया पार लगाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को ताबड़तोड़ रैलियां कीं। भीलवाड़ा और बनेश्वर धाम के बाद उन्होंने कोटा में जनसभा को संबोधित किया। कोटा में उन्होंने कहा कि आपके एक वोट ने हिंदोस्तान में हर साल 90 हजार करोड़ की जो चोरी होती थी उसे रोकने का काम किया है। इस चोरी को समझाते हुए उन्होंने कांग्रेस सरकार के कार्यकाल का उदाहरण दिया। पीएम ने सोनिया गांधी और यूपीए सरकार पर निशाना साधते हुए बताया कि जब मैडम रिमोट कंट्रोल से दिल्ली में सरकार चला रही थीं, तो जो बेटी पैदा नहीं हुई, सरकारी कागजों में वह बेटी विधवा हो जाती थी और सरकारी खजाने से उसे पेंशन जाती थी, जिस परिवार का अस्तित्व भी नहीं था, उसके नाम से राशन निकलता था और चोरी कर लिया जाता था। पीएम मोदी ने कि हमने इस चोरी को रोकने काम किया है।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!