एक करोड़ तक का लोन अब 59 मिनट में।

एमएसएमई के तहत अब एक करोड़ तक के ऋण ऑनलाइन मात्र 59 मिनट में मिलेंगे। प्रधानमंत्री ने 59 मिनट्स पोर्टल योजना शुरू कर दी है। देश भर के 25 राज्यों में से हिमाचल में भी योजना लांच हो गई है। योजना का मुख्य उद्देश्य सूक्ष्म, लघु और मध्यम कारोबारियों के साथ सहयोग एवं संपर्क बढ़ाना रहेगा। योजना को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमाम योजनाओं को आम जनमानस तक पहुंचाने का काम किया है। भारत में बड़ी-बड़ी चीजों पर भी चर्चा नहीं होती, जबकि विदेशों में ऐसा नहीं होता है। उन्होंने कहा कि अमरीका जैसे देश में छोटी-छोटी चीज पर भी चर्चा होती है। 23 सितंबर को आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत की गई है। थोड़े से ही वक्त में देशभर से डेढ़ लाख लोग इसका लाभ उठा चुके हैं। काजीरंगा में देशभर की स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर इनाम वितरण में हिमाचल सबसे अव्वल रहा। एमएसएमई सप्पोर्ट एंड ओट्रेच सेवा शुरू होने के बाद शीघ्रता और सरलता से ऋण मिलेगा। इससे बाज़ार में अधिकाधिक पहुंच होगी। कानून का अनुपालन सरल होगा। कर्मचारियों को सामाजिक सुरक्षा का लाभ होगा। जीएसटी पंजीकरण से लाभ होगा। एक करोड़ रुपए तक का ऋण अब ऑनलाइन हासिल कर पाएंगे। उंन्होने कहा कि महज 59 मिनट्स में कारोबारियों को हर सुविधा मिलेगी। इसके लिए पंजीकरण और आवेदन होगा।