कुमारी आरती-अजय चुने बेस्ट वालंटियर

लुड्डू स्कूल में एनएसएस के समापन समारोह पर मुख्यातिथि ने नवाजे होनहार

चंबा  —राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लुड्डू की एनएसएस इकाई के सात दिवसीय कैंप का बुधवार को विधिवत तरीके से समापन हो गया। कैंप के दौरान उत्कृष्ट कार्य के लिए कुमारी आरती व अजय को सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवी चुना गया। कैंप के समापन मौके पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पुखरी के प्रिंसीपल नरेश ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि उपस्थिति दर्ज करवाई। इस मौके पर लुडडू पंचायत के प्रधान दलीप भारद्वाज, एसएमसी कमेटी के प्रधान राकेश कुमार व डा. बबिता राणा भी विशेष तौर से मौजूद रहे। मुख्यातिथि नरेश ठाकुर ने स्वयंसेवियों को एनएसएस की गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लेने को प्रेरित किया। उन्होंने स्वयंसेवियों द्वारा कैंंप के दौरान संचालित सामाजिक सरोकार की गतिविधियों को भी सराहा। उन्हांेने विशेषकर स्वयंसेवियों के स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने की पहल की भी तारीफ की। इससे पहले लुड्डू पाठशाला के प्रिंसीपल जितेश्वर सूर्या ने मुख्यातिथि को एनएसएस बैज व कैप पहनाकर और स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। एनएसएस के कार्यक्त्रम अधिकारी केवल शर्मा ने स्वयंसेवियों द्वारा गत सात दिनों के दौरान संचालित गतिविधियों का ब्यौरा पेश किया। कैंप के समापन मौके पर स्वयंसेवियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए। इस मौके पर पाठशाला स्टाफ  के तमाम सदस्यों व कैंप में हिस्सा लेने वाले स्वयंसेवियों में रोहित, हिमांशु, अजय, नरेश, प्रवीन, आरती, ईशा, कनिका, कीर्ति व बबिता आदि ने उपस्थिति दर्ज करवाई।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!