खंडेर-कुणगा में खुले प्राथमिक स्कूल

तीसा —विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने बुधवार को एक करोड़ 82 लाख की लागत से निर्मित होने वाली ब्रेइया- खांगुई संपर्क मार्ग की विधिवत तरीके से पूजा- अर्चना कर आधारशिला रखी। इस संपर्क मार्ग के निर्माण से ब्रेईया, खांगुई, प्रभा, चुखडा व सेलुई गांव की तीन हजार के करीब आबादी लाभान्वित होगी। तदोपरांत विधानसभा उपाध्यक्ष ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कठवाड़ से चरड़ा मार्ग के सुधारीकरण पर चार करोड़ 56 लाख रुपए खर्च किए जा रहे हैं। इसी तरह नकरोड से कठवाड़ मार्ग के सुधारीकरण हेतु छह करोड़ रुपए की राशि की डीपीआर तैयार की जा रही है। उन्होंने कहा कि इलाके के दूरस्थ ज्यूरी व मउआ गांव को सड़क सुविधा से जोड़ने के लिए डीपीआर समेत अन्य औपचारिकताएं पूरी करने के निर्देश लोक निर्माण विभाग को जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि चरणबद्ध तरीके से चुराह हलके के हरेक गांव को सड़क सुविधा से जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि चुनावों के समय हलके के लोगों से किए वादों को हरसूरत में पूरा किया जाएगा। उन्होंने लोगों को केंद्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों के बारे में भी जानकारी दी। इससे पहले विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने प्राथमिक पाठशाला खंडेर और कुणगा का भी विधिवत तरीके से शुभारंभ किया। इस दौरान खंडेर स्कूल में पांच छात्रों का दाखिला भी किया गया। इस मौके पर एसडीएम चुराह हेमचंद वर्मा, लोनिवि मंडल तीसा के एक्सईन हर्ष पुरी, आईपीएच के एक्सईएन सरवन ठाकुर, शिक्षा उपनिदेशक उच्चतर देवेंद्र पाल, शिक्षा उपनिदेशक प्रारंभिक फौजा सिंह, भाजपा मंडल चुराह के अध्यक्ष तारा चंद व पूर्व पंचायत समिति अध्यक्ष मान सिंह ठाकुर के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारियों समेत इलाके के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!