गंदगी फैलाते हैं…काट खाने को आते हैं

कुत्ते पालतू हों तो मालिक को काटते हैं, अगर आवारा हों तो राहगीरों को शिकार बनाते हैं। खैर आजकल सुंदरनगर क्षेत्र में आवारा कुत्तों के आतंक से हर कोई सहम उठा है। दिव्य हिमाचल ने जब लोगों का दर्द जाना तो वास्तविका यह नजर आई कि प्रशासन के कान पर कभी जूं तक नहीं रेंगती

आवारा कुत्तों ने छीनी रातों की नींद

रोपा निवासी विनोद स्वरूप शर्मा का कहना है कि शहर में आवारा कुत्तों के आतंक से काफी परेशानियां बढ़ गई हैं। जनता में प्रशासन के ढुलमुल रवैया के प्रति गहरा रोष व्याप्त है। आवारा कुत्तों से रातों की नींद हराम हो गई है।

हर गली-चौराहों पर कुत्तों का खौफ

ब्यास इंटरप्राइजेज के संचालक सुनील कुमार का कहना है कि आवारा कुत्तों के आंतक से शहर की हर गली और चौराहे से राहगीरों का चलना फिरना खतरे से खाली नहीं हैं। रात को आवारा कुत्तों के भौंकने से नींद खराब होती है।

समय रहते उचित कदम उठाना जरूरी

व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक शिव सिंह सेन का कहना है कि सरकार आवारा कुत्तों की नसबंदी की बात कर रही है। शहरों में एकाएक बढ़ते आवारा कुत्तों की संख्या भविष्य के घातक संकेत है। समय रहते उचित कदम उठाने चाहिएं।

हाथों से झपट रहे खाने का सामान

बीस सूत्री कार्यक्रम के सदस्य दुर्गा प्रसाद का कहना है कि शहर में कुत्तों का आतंक इस तरह से फैला है कि प्रवासी मजदूरों के बच्चों की खाने की वस्तुओं पर झपट जाते है। प्रशासन हाथ पर हाथ धरकर बैठा हुआ है।

जगह-जगह कुत्तों से हो रही परेशानी

शिव ट्रेडर्ज के प्रबंधक सागर कुमार का कहना है कि नगर परिषद सुंदरनगर के हर वार्ड में एकाएक कुत्तों की संख्या में इजाफा होने से शहरी क्षेत्र की जनता स्तब्ध है। जगह-जगह कुत्ते लोगों को परेशान कर रहे हैं।

अधिकारियों से की जाएगी जवाब-तलबी

एसडीएम सुंदरनगर राहुल चौहान का कहना है कि शिकायत पत्र प्राप्त हुआ है, जिस पर कार्रवाई के लिए नगर परिषद को पत्र मार्क किया गया है। अगर कोई संज्ञान नहीं लिया तो अधिकारियों से जवाबतलबी की जाएगी।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!