डलहौजी को स्वच्छ रखने पर कार्यशाला

डलहौजी —भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय के तत्त्वावधान में भारतीय पर्यटन अवाम यात्रा प्रबंधन संस्थान की ओर से पर्यटन नगरी डलहौजी को स्वच्छ रखने के उद्देश्य से एक निजी होटल में कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष डलहौजी मनोज चड्ढा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस कार्यशाला में पर्यटन मंत्रालय की टीम में शामिल प्रेम प्रकाश और आदिल कुरैशी ने पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों को स्वच्छ भारत, स्वच्छ पर्यटन थीम को लेकर जागरूक करते हुए कहा कि पर्यटन उद्योग से जुड़े सभी लोगों को पर्यटन स्थलों को स्वच्छ रखने के लिए व्यक्तिगत रुचि लेनी होगी, तब ही पर्यटन स्थल स्वच्छ रह सकते हैं। पर्यटन स्थलों को साफ  रखकर यहां आने वाले पर्यटकों को स्वच्छता का वातावरण दिया जा सके, ताकि वे एक अच्छा संदेश लेकर वापस जाएं और इससे यहां पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। मुख्यातिथि मनोज चड्ढा ने कहा कि पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोग स्वच्छता व साफ -सफाई पर विशेष ध्यान दें और डलहौजी आने वाले पर्यटकों को भी जागरूक करें क्योंकि यहां आने वाले पर्यटक भीड़भाड़ से दूर एक साफ -सुथरा व प्रदूषण मुक्त वातावरण पाने के उद्देश्य से ही आते हैं और उनके इस उद्देश्य की पूर्ति करना पर्यटन व्यवसायियों और क्षेत्रवासियों का नैतिक कर्त्तव्य बनता है। कार्यशाला में पर्यटकों को ट्रैकिंग एंड कैंपिंग से जुड़े व्यास देव ने भी स्वच्छता अभियानों में बढ़-चढ़कर भागीदारी सुनिश्चित करने की बात कही। इस कार्यशाला के बाद पर्यटन मंत्रालय की टीम ने गांधी चौक और स्कूल में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी पर्यटकों स्थानीय लोगों और स्कूली बच्चों को स्वच्छता का संदेश दिया। इस अवसर पर होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र पुरी व महासचिव हरप्रीत सिंह मोनू समेत अन्य पदाधिकारियों सहित पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोग मौजूद रहे।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!