डेढ़ साल से पेंशन को तरसे पेंशनर्ज

चंबा—हिमाचल प्रदेश परिवहन निगम सेवानिवृत्त कर्मचारी कल्याण मंच की मासिक बैठक शुक्रवार को मुख्यालय में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता मंच की जिला इकाई के प्रधान दीवान चंद ठाकुर ने की। बैठक में परिवहन निगम से डेढ़ वर्ष पहले रिटायर्ड हुए कर्मचारियों को पेंशन समेत अन्य वित्तीय लाभों की अदायगी न होने से पेश आ रही मुश्किलों पर चर्चा की गई। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि वर्ष 2016 में सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों के वित्तीय लाभ अभी तक पेंडिंग चल रहे हैं। सेवानिवृत्त कर्मचारियों को पेंशन तो दूर अभी तक लीव इन कैशमेंट व ग्रेच्युटी तक नहीं मिल पाई है। हालात यह है कि डेढ वर्ष पहले रिटायर कर्मचारियों को अभी तक पेंशन सुविधा के लिए तरसना पड़ रहा है। जिस कारण सेवानिवृत्त कर्मचारी को मानसिक तनाव के दौर से गुजरना पड़ रहा है। वक्ताओं ने दिवाली से पहले मासिक पेंशन का भुगतान करने को लेकर निगम प्रबंधन का आभार प्रकट किया। उन्होंने साथ ही मेडिकल बिलों और तीन फीसदी अंतिम राहत प्रदान करने को लेकर भी निगम प्रबंधन का आभार प्रकट किया। वक्ताओं ने सरकार व निगम प्रबंधन से जल्द सेवानिवृत्त कर्मचारियों की पेंशन समेत अन्य पेंडिंग मांगों का हल करके राहत प्रदान करने की गुहार लगाई है। बैठक में सेवानिवृत्त कल्याण मंच के पदाधिकारियों के अलावा काफी सदस्य मौजूद रहे।