दिग्विजय का BJP पर आरोप- पटेल की ऊंची प्रतिमा बनाकर राम को क्यों छोटा दिखाया जा रहा?

भोपाल – मध्य प्रदेश में चुनाव से पहले पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने बयान देकर राम मंदिर मामले पर बीजेपी को घेरने की कोशिश की है. पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने कहा कि अयोध्या में राम की प्रतिमा बननी है तो 100 मीटर ऊंची ही क्यों? सरदार पटेल से ऊंची 200 मीटर की प्रतिमा बनाएं, राम को क्यों छोटा क्यों दिखाया जा रहा? कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय के मुताबिक, बीजेपी कहती है कि कानून का पालन करेंगे. राम मंदिर मामले में योगी आदित्यनाथ कहते हैं कि रामजी की इच्छा से सब बन जाएगा. वहीं, मोहन भागवत कहते हैं कि अध्यादेश लाइए. दिग्विजय ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए आगे कहा कि आप फिर से इस देश में हिंदू-मुसलमानों को बांटना चाहते हैं. जब मंदिर की बात आती है तो इन्हें रामजी याद आते हैं और 5 साल भूल जाते हैं. वे केवल धर्म का दुरुपयोग कर रहे हैं और अच्छे साधु-संत भी इस बात को समझ गए हैं कि साधु-संतों के साथ ही सनातन धर्म का पालन करने वालों के साथ यह बहुत बड़ा धोखा कर रहे हैं. उन्होंने सवाल किया कि बता दो, दिग्विजय सिंह से बड़ा हिंदू समाज में कौन है? मेरे घर में 99 मंदिर हैं? देश सबका है और यह बीजेपी और संघ कहते हैं कि जाग जाओ, चेत जाओ, हिंदू धर्म खतरे में है. पूर्व सीएम ने पूछा कि अरे मेरे भाइयों, साढ़े 500 साल तक मुगलों का मुसलमानों का शासन रहा, तब हमारे धर्म का कुछ नहीं बिगड़ा. हिंदू धर्म कोई ऐसा-वैसा धर्म है क्या? डेढ़ सौ साल अंग्रेजों-ईसाइयों का शासन रहा, लेकिन कुछ नहीं बिगड़ा. दिग्विजय के मुताबिक, अब तो देश का प्रधानमंत्री हिंदू है, राष्ट्रपति हिंदू है. फिर मोहन भागवत को मुसलमानों से खतरा क्यों लगता है? वह खुद आर्य समाजी हैं. ज्यादातर आरएसएस के लोग आर्य समाज में हैं. कांग्रेस नेता ने कहा कि अब एक नई बात आ गई है. वह कहते हैं कि हम भगवान राम की 100 फुट ऊंची प्रतिमा बनाएंगे. प्रतिमा बनाना है तो 200 मीटर की बनाओ. सरदार पटेल की प्रतिमा से ऊंची बनाओ. भगवान राम को सरदार वल्लभभाई पटेल से छोटा क्यों कर रहे हो?