धर्मशाला में महंगाई के खिलाफ युवा कांग्रेस का प्रदर्शन।

धर्मशाला— लोकसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, तमाम पार्टियों के तमाम दल सड़कों पर दिखने लगने हैं। धर्मशाला में शुक्रवार को युवा कांग्रेस ने बढ़ती महंगाई को लेकर विरोध प्रदर्र्शन कर रैली निकाली और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। युवा कांग्रेस का कहना है कि केंद्र सरकार जब से सत्ता में आई है , महंगाई दिन प्रतिदिन बढ़ रही ह,ै गैस हो या पेट्रोल सब के दाम आसमान पर है और सरकार का इस तरफ कोई ध्यान नहीं है। रैली डाकघर से डीसी ऑफिसतक निकाली गई । इस दौरान युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डीसी कांगड़ा के माध्यम से राष्ट्रपति को बढ़ती महंगाई को लेकर ज्ञापन भेजा है । युवा कांग्रेस के संयुक्त सचिव ऋषव पांडव का कहना है कि बढ़ती महंगाई से आम आदमी का जीना दुश्वार हो गया है। उन्होंने प्रदेश सरकार को घेरते हुए कहा कि पिछले 1 साल से प्रदेश में कोई काम नहीं हुआ है और जो भी काम हो रहे हैं,वह पिछली सरकार के हैं।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!