नवीन-रेलमो स्टूडेंट ऑफ दि ईयर

तेलका स्कूल में वार्षिक समारोह के दौरान छात्र-छात्राओं ने खूब मचाया धमाल, मुख्यातिथि ने नवाजे होनहार

तेलका —राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भजोत्रा का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। समारोह में जिला भाजपा प्रधान डीसी ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्हांेने दीप प्रज्वलित करके विधिवत तरीके से समारोह का शुभारंभ किया। समारोह के दौरान छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए। समारोह के दौरान विभिन्न गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर पाठशाला का नाम रोशन करने के लिए नवीन व रेलमो को स्टूडेंट ऑफ दि ईयर चुना गया। मुख्यातिथि डीएस ठाकुर ने अपने संबोधन में छात्रों को जीवन में शिक्षा के महत्व बारे जानकारी दी। उन्होंने छात्रों से चित लगाकर पढ़ाई करके शिक्षित नागरिक बनकर देश के विकास में योगदान देने को कहा। इससे पहले पाठशाला के प्रिंसीपल प्यार सिंह चौधरी की अगवाई में स्टाफ ने मुख्यातिथि का स्वागत किया। उन्होंने मुख्यातिथि को शाल व टोपी पहनाकर और स्मृति चिंह भेंटकर सम्मानित करने की रस्म भी अदा की। प्रिंसीपल प्यार सिंह चौधरी ने पाठशाला की वार्षिक रिपोर्ट पेश की। पाठशाला एसएमसी कमेटी के अध्यक्ष कमलेश कुमार ने अध्यापकों के रिक्त पदों का मसला मुख्यातिथि के समक्ष उठाया। मुख्यातिथि ने पाठशाला में रिक्त पदों को जल्द भरने का आश्वासन दिया। बाद में मुख्यातिथि ने पाठशाला के मेधावी छात्रों को पुरस्कृत भी किया। इस मौके पर पाठशाला स्टाफ व अभिभावकों के अलावा इलाके के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!