बहनों की दुआ…सलामत रहे मेरा भाई

चंबा—भाई- बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक भैयादूज का त्योहार शुक्रवार को चंबा जिला में पूरी धार्मिक श्रद्धा व धूमधाम के साथ मनाया गया। बहनों ने भाइयों के माथे पर तिलक लगाकर और स्कोत भेंटकर कर लंबी उम्र की कामना की। भाइयों ने भी बहनों की आवाभगत में कोई कमी नहीं छोडी।  बहनों को तोहफे व लजीज व्यंजन परोसकर पलकों पर बिठाया। उधर, भैयादूज के मौके पर बहनों ने परिवहन निगम की बसों में निःशुल्क यात्रा का आनंद भी उठाया। शुक्रवार को सरकारी बसों में महिला सवारियों की तादाद काफी देखी गई। जिला के तमाम मुख्य व संपर्क मार्गों पर महिलाओं को चालक व परिचालकों ने बडे़ अदब से बिठाकर गंतव्य तक पहंुचाया। शुक्रवार सवेरे भैयादूज के त्योहार को लेकर अल सवेरे ही विवाहिता बहनों का सज धजकर मायके में भाई को तिलक लगाने को लेकर पहंुचने का सिलसिला आरंभ हो गया था। बहनों ने भाइयों को तिलक लगाने की रस्म अदा की। इस दौरान शहर के मंदिरों में पूजा- अर्चना का दौर भी चला। बहनों ने मंदिरों में माथा टेककर भाइयों के लिए दुआ मांगी। मंदिरों में दोपहर बाद तक पूजा- अर्चना के लिए बहनों के पहुंचने का दौर बना रहा। भैयादूज को लेकर शहर के बाजारों में भी काफी रौनक देखने को मिली। हलवाइयों व फलों की दुकान पर खरीददारी के लिए काफी भीड़ उमड़ी। दुकानदारों व हलवाइयों ने भी बहनों की डिमांड पर मिठाइयां, स्कोत व सामान उपलब्ध करवाया। बहरहाल, शुक्रवार को चंबा जिला के विभिन्न हिस्सों में भैयादूज पर्व की धूम रही।