बाइक सवार से 680 ग्राम चरस पकड़ी

तीसा—चंबा- तीसा मार्ग पर पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान मोटरसाइकिल सवार युवक से 680 ग्राम चरस की खेप बरामद करने में सफलता हासिल की है। आरोपी ने चरस की खेप मोटरसाइकिल की सीट के नीचे छिपाकर रखी थी। पुलिस ने चरस तस्करी के आरोपी युवक के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर हवालात में बंद कर दिया है। पुलिस ने चरस तस्करी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को भी जब्त कर लिया है। आरोपी को पुलिस रिमांड हेतु अदालत में पेश किया जा रहा है। पुलिस आरोपी से चरस खेप की खरीद- फरोख्त को लेकर पूछताछ कर रही है। जानकारी के अनुसार नकरोड़ पुलिस चौकी के मुख्य आरक्षी संजय कुमार, मानद मुख्य आरक्षी रविंद्र कुमार, आरक्षी महिंद्र कुमार व एसपीओ मुकेश कुमार ने गुरुवार को चांजू पुल के पास ट्रैफिक चैकिंग हेतु नाका लगा रखा था। इसी दौरान वहां से गुजर रहे मोटरसाइकिल सवार कमल सिंह वासी गांव चनवास पीओ गनेड़ तहसील चुराह को रोका गया। पुलिस को देखकर कमल सिंह घबरा गया। इस दौरान पुलिस टीम ने कमल सिंह को रोककर मोटरसाइकिल की तलाशी ली। इस दौरान पुलिस को कमल सिंह द्धारा मोटरसाइकिल की सीट के नीचे छिपाकर रखी 680 ग्राम चरस बरामद हुई। आरोपी कमल सिंह के खिलाफ चरस तस्करी को लेकर तीसा पुलिस थाना में मामला दर्ज किया गया है। उधर, एसपी चंबा डा. मोनिका भुटुंगरू ने तीसा मार्ग पर मोटरसाइकिल राइडर से 680 ग्राम चरस बरामद होने की पुष्टि की है। उन्होंने दोहराया कि जिला में सक्त्रिय चरस माफिया की धरपकड़ हेतु आगामी दिनों में अभियान ओर तेज किया जाएगा। फिलहाल आरोपी चरस तस्कर से पूछताछ की जा रही है।