भारत-मोरक्को ने आपराधिक मामलों में सहयोग समझौते पर हस्ताक्षर किये

नयी दिल्ली -भारत और मोरक्को ने आपराधिक मामलों के कानूनी पहलुओं में सहयोग के लिए आज एक सहयोग समझौते पर हस्ताक्षर किये। केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने भारत की ओर से और मोरक्को के न्याय मंत्री मोहम्मद औज्जर ने मोरक्को की ओर से इस समझौते पर हस्ताक्षर किये। इस समझौते से मोरक्को के साथ द्विपक्षीय सहयोग मजबूत बनेगा और अपराधों पर रोक, उनकी जांच और अभियोजन के लिए एक व्यापक कानूनी रूपरेखा तैयार करने में मदद मिलेगी। साथ ही आतंकी गतिविधियों के लिए धन जुटाने वालों का पता लगाने और से जब्त करने में भी मदद मिलेगी। इस मौके पर दोनों मंत्रियों ने संगठित अपराधों और आतंकवाद के खतरे का मिलकर मुकाबला करने के प्रति वचनबद्धता दोहरायी।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!