राम मंदिर निर्माण को आगे आएं

आरएसएस के प्रचारक दीपक जोशी का मुस्लिम वर्ग के लोगों से आह्वान

चंबा—मुस्लिम राष्ट्रीय मंच उत्तरी क्षेत्र के संगठन मंत्री एवं आरएसएस के प्रचारक दीपक जोशी ने मुस्लिम वर्ग के लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि राम मंदिर के निर्माण में बढ़- चढ़कर सहयोगी बनें, जिससे अयोध्या में शीघ्र भव्य राम मंदिर का निर्माण हो सके। उन्होंने कहा कि देश के मुसलमान दिल से राम मंदिर का निर्माण चाहते हैं, लेकिन कुछ शरारती तत्तवों द्वारा इसमें बाधा डालने का प्रयास किया जा रहा है जो कि सफल नहीं होगा। वह बुधवार को मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। दीपक जोशी ने कहा कि भारत देश में सभी धर्मों संप्रदायों का बराबर सम्मान है। आरएसएस कभी भी किसी के मजहबी मामलों में दखल नहीं देता। उन्होंने कहा कि आरएसएस हिंदुस्तान के मुस्लिमों को समाज की मुख्यधारा में खड़ा करना चाहती है। इसलिए आरएसएस द्वारा देश की तमीर और तरक्की में भागीदार बनाने में सक्षम करने के लिए मुस्लिम बच्चों के लिए शिक्षा के क्षेत्र में विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हिंदोस्तान में मुस्लिम सबसे ज्यादा आबादी वाला दूसरा बड़ा समुदाय है। 20 से 25 करोड़ आबादी अपने आपको अल्पसंख्यक कहे यह गलत है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि हिंदुस्तान के संविधान से अल्पसंख्यक शब्द हटाया जाए।  इस मौके पर मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के संयोजक केडी हिमाचली ने कहा कि जल्द ही प्रभु राम की जन्मभूमि पर राम का भव्य मंदिर बनेगा, जिसमें देश के मुसलमान तनए मन व धन से भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि धर्म के नाम पर राजनीति करने वालों के झूठ की दुकान चलने वाली नहीं है। अब देश में विदेशी आक्त्रांता, मुगलों तथा अंग्रेजों की नहीं बल्कि भारतीयों के प्रतीक चिंह रहेंगे। इस मौके पर मुस्लिम समुदाय के वरिष्ठ नेता शामुदीन व अब्दुल्ला आदि मौजूद रहे।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!