लड्डी-घरग्रां सड़क पर खर्च होंगे साढ़े चार करोड़

चंबा—सदर विधायक पवन नैय्यर ने कहा कि सिढकुंड क्षेत्र में पेयजल समस्या के स्थाई हल हेतु 35 करोड़ रुपए से सिल्लाघ्राट- सिढकुंड पेयजल योजना का निर्माण करवाया जाएगा। इस पेयजल योजना की डीपीआर बनाकर मंजूरी हेतु भेज दी गई है। सरकार की ओर से मंजूरी मिलते ही प्राथमिकता के आधार पर पेयजल योजना का काम आरंभ करवा दिया जाएगा। उन्होंने लड्डी से घरग्रां तक सड़क का निर्माण किया जाएगा। इस सात किलोमीटर लंबी सड़क के निर्माण पर चार करोड़ 57 लाख रुपए की राशि खर्च की जाएगी। इस निर्माण कार्य पर करीब तीन करोड़ रुपए खर्च होंगे। उन्होंने कहा क जल्द ही हरिपुर- नानू और ब्रेटा सड़क का काम भी आरंभ होने जा रहा है। वह शुक्रवार को चंबा विधानसभा क्षेत्र के तहत सिढ़कुंड पंचायत में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग द्वारा कई संपर्क मार्गों का निर्माण कार्य शुरू किया जा चुका है, जबकि नई सड़कों की डीपीआर भी तैयार की जा रही है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे अपनी निजी भूमि को लोक निर्माण विभाग के नाम गिफ्ट डीड के माध्यम से करवाएं, ताकि डीपीआर का कार्य जल्दी पूरा हो सके। उन्होंने विशेषकर युवाओं का आह्वान किया कि वे स्वरोजगार की  दिशा में भी आगे बढ़े। राज्य सरकार स्वरोजगार के लिए कई योजनाएं चला रही है। पवन नैयर ने जालपा माता मंदिर गैला में सराय निर्माण के लिए डेढ़ लाख रुपए की राशि देने की घोषणा भी की। कार्यक्रम के दौरान गृहिणी योजना के तहत 35 पात्र महिलाओं को गैस क्नेक्शन की सौगात भी बांटी। इस दौरान विधायक ने लोगों की समस्याओं को भी सुना और संबंधित विभागों को उनके जल्द समाधान के लिए कहा। इस मौके पर जिला परिषद सदस्य निशा देवी के अलावा भाजपा मंडलाध्यक्ष विनोद कुमार, महामंत्री धीरज नर्याल,  एडवोकेट रविंद्र कुमार, सिढकुंड पंचायत के उपप्रधान धर्म सिंह के अलावा बड़ी संख्या में पंचायत प्रतिनिधि और स्थानीय लोग मौजूद रहे।