सलूणी में 13 दवाइयों के लिए नमूने, जांच को भेजे

चंबा—ड्रग इंस्पेक्टर नरेंद्र ठाकुर ने गुरुवार को सलूणी उपमंडल के विभिन्न हिस्सों में संचालित मेडिकल स्टोरों का औचक निरीक्षण कर 13 दवाओं के सेंपल एकत्रित किए हैं। इन सैंपलों को सील करके कंडाघाट स्थित विभागीय प्रयोगशाला में जांच हेतु भेजा गया। प्रयोगशाला में सैंपलों के फेल होने की सूरत में संबंधित दवा विक्रेता के खिलाफ नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। स्वास्थ्य विभाग की इस छापामारी से सलूणी उपमंडल के मेडिकल स्टोर संचालकांे में गुरुवार को दिन भर हडकंप मचा रहा। जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य विभाग के ड्रग इंस्पेक्टर नरेंद्र ठाकुर की अगवाई में टीम ने गुरुवार को सलूणी उपमंडल के विभिन्न मेडिकल स्टोरों पर छापामारी की। इस विभागीय कार्रवाई के दौरान चार एंटीबायोटिक, चार दर्द निरोधक और पांच एंटासिड दवाओं के सैंपल भी भरे गए। इसके साथ मेडिकल स्टोर संचालकों को आवश्यक दिशा- निर्देश भी जारी किए गए। उल्लेखनीय है कि स्वास्थ्य विभाग ने इन दिनों मिलावटखोरों व गुणवत्ताहीन वस्तुएं व दवाएं बेचने वालों के खिलाफ  बड़े पैमाने पर अभियान चला रखा है। इससे पहले विभागीय टीम चंबा के अलावा चुवाड़ी व खैरी में मेडिकल स्टोरों का औचक निरीक्षण कर चुकी है। इस दौरान भी टीम ने कई दवाओं के संैपल एकत्रित कर जांच हेतु भेजे हैं। उधर, ड्रग इंस्पेक्टर नरेंद्र ठाकुर ने बताया कि गुरुवार को सलूणी उपमंडल में मेडिकल स्टोरों का निरीक्षण कर 13 दवाओं के सैंपल एकत्रित कर जांच हेतु भेजे गए हैं।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!