सालाना समारोह में मेधावियों को सम्मान

होली—आदर्श आधुनिक पब्लिक स्कूल होली ने अपना सलाना सामारोह गुरुवार को धूमधाम से मनाया। इस मौके पर भरमौर-पांगी के विधायक जियालाल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की, जबकि एडीएम भरमौर पीपी सिंह भी इस दौरान विशेष तौर पर मौजूद रहे।  इस मौके पर भरमौर-पांगी के विधायक जियालाल ने कहा स्कूल प्रबंधन को यहां प्रदान की जा रही सेवाओं की तारीफ  की और प्रबंधन को गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने पर बल देने का आह्वान किया। इससे पूर्व स्कूल के चेयरमैन कल्याण सिंह ने स्कूल की गतिविधियों को मुख्यातिथि के समक्ष रखा। उन्होंने कहा कि आदर्श आधुनिक पब्लिक स्कूल से शिक्षा ग्रहण कर चुके विद्यार्थी देश के नामी विश्वविद्यालयों में शिक्षा ग्रहण कर रहे है। वहीं एमबीबीएस की पढ़ाई भी इस स्कूल से निकले विद्यार्थी कर रहे है। स्कूल की प्रधानाचार्या रजनी कुमारी ने पाठशाला में वर्षभर आयोजित की जाने वाली गतिविधियों को सबके समक्ष रखा। समारोह का आगाज मुख्यातिथि ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस दौरान स्कूली बच्चों ने पंजाबी, हिंदी और गद्दी नृत्य पेश कर खूब वाहवाही लूटी। स्कूली बच्चों द्वारा पेश की गई प्रस्तुतियों को समारोह में मौजूद हर किसी व्यक्ति ने खूब सराहा। बहरहाल समारोह के अंत में मुख्यातिथि जियालाल ने स्कूल की शैक्षणिक, खेलकूद, सांस्कृतिक समेत अन्य गतिविधियों में अव्वल रहने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।