सैनिक स्कूल सुजानपुर के होनहारों को तमगे।

सैनिक स्कूल सुजानपुर टीहरा ने 41वां वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह ऐतिहासिक मैदान में भव्य एवं शानदार तरीके से मनाया गया। समारोह में बतौर मुख्यातिथि हिम अकादमी के निदेशक प्रो. रमेश चंद लखन पाल ने शिरकत की। समारोह की अध्यक्षता सैनिक स्कूल प्राचार्य एवं ग्रुप कैप्टन डा. अमित पॉल, उपप्राचार्य विंग कमांडर जसकरण सिंह परमार एवं प्रशासनिक अधिकारी लेफ्टिनेंट कमांडर सचिन वर्मा ने की। समारोह की शुरुआत वीर स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। इस मौके पर कई प्रकार के रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिनमें स्कूल के बच्चों ने जिमनास्टिक के साथ-साथ मास पीटी, एरोबिक्स और एनसीसी परेड बैंड की धुनों पर बेहतरीन प्रदर्शन किया। इस मौके पर मुख्यातिथि ने विजेताओं को इस सत्र की विभिन्न गतिविधियों में अव्वल स्थान प्राप्त करने पर ट्रॉफियां बांटीं, जिसमें स्कूल की प्रतिष्ठित ट्रॉफी मेजर सुधीर वालिया कॉक हाउस ट्रॉफी से सतलुज हाउस को सम्मानित किया गया। इसके साथ ही सतलुज सदन ने शैक्षणिक प्रतिस्पर्धाओं के लिए फ्लाइंग ऑफिसर कार्तिक ठाकुर एवं जीओसी इन/सी वेस्टर्न कमांड ट्रॉफी भी अपने नाम की । रावी सदन ने इस बार की एनडीए ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। मेजर राकेश शर्मा स्पोट्र्स ट्रॉफी एवं माइनर गेम्स में इस बार चिनाव सदन ने अपने आप को श्रेष्ठ सिद्ध करते हुए ट्रॉफी अपने नाम की। स्कूल के सर्वोत्तम कैडेट के लिए विपुल चंद्र मेमोरियल ट्रॉफी अनुराग को दी गई। एनसीसी की तरफ से सेना एयरफोर्स और नेवल विंग के सर्वश्रेष्ठ कैडेट रक्षित और तुषार और मृदुल को चुना गया। इसके साथ ही पूर्व छात्र संघ द्वारा क्रेडिट ओजस कुमार को उत्तम शैक्षणिक प्रदर्शन और क्रेडिट ओजस को खेलों में सर्वोत्तम प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया।