हमारी कोई रैगिंग नहीं हुई

शिमला – रैगिंग मामले में शुक्रवार को इंदिरा गांधी मेडिकल कालेज (आईजीएमसी) में एंटी रैगिंग कमेटी के सामने छात्रों ने रैगिंग से इनकार कर दिया। एंटी रैगिंग कमेटी की बैठक में एसडीएम नीरज चांदला सहित आईजीएमसी के प्रिंसीपल मौजूद रहे। एंटी रैगिंग कमेटी ने कई महत्त्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की। सदस्यों ने कालेज के सात के करीब प्रथम वर्ष के छात्रों से पूछताछ भी की, लेकिन उन छात्रों ने साफ शब्दों में कहा कि उनकी कोई रैगिंग नहीं ली गई है। हैरानी की बात यह है कि अभी तक वह शिकायतकर्ता छात्र सामने नहीं आया है, जिसने सीनियर छात्रों पर रैगिंग करने का आरोप लगाया है। एंटी रैगिंग कमेटी द्वारा मामले को लेकर कार्रवाई जारी है। रैगिंग कमेटी की टीम यह पता लगा रही है कि आखिर में वह छात्र कौन है, जिसने रैगिंग को लेकर ऑनलाइन शिकायत दी है। आईजीएमसी प्रशासन और पुलिस को ई-मेल के जरिए शिकायत आई है। ऐसे में अब पुलिस और आईजीएमसी प्रशासन ई-मेल को भी खंगाल सकती है कि किसके ई-मेल से यह रैगिंग की शिकायत आई है। छात्र की रैगिंग हुई या नहीं, इसको लेकर अभी तक तय नहीं हो पाया है। बताया जा रहा है कि शिकायतकर्ता ने शिकायत पत्र में उन छात्रों के नाम दिए हैं, जिन्होंने रैगिंग ली है, लेकिन स्वयं सामने नहीं आ रहा है।