अटल आयुष्मान योजना का शुभारंभ

उत्तराखंड निःशुल्क स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने वाला बना पहला राज्य, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया आगाज

-देहरादून -उत्तराखंड राज्य के निर्माता भारत रत्न व पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिन पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ‘अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना’ का शुभारंभ किया। इस योजना के लागू होने से उत्तराखंड पहला राज्य है, जहां सभी प्रदेश वासियों को निःशुल्क स्वास्थ्य सुरक्षा प्रदान की जा रही हो। उत्तराखंड राज्य के प्रणेता स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस पर शुरू की जा रही यह योजना स्वास्थ्य के क्षेत्र में क्रांतिकारी साबित होगी। मुख्यमंत्री ने विभिन्न लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड वितरित किए। उनकी उपस्थिति में योजना के तहत चिन्हित विभिन्न अस्पतालों के साथ एमओयू का आदान-प्रदान भी किया गया। मुख्यमंत्री ने योजना के तहत जल्द ही बच्चों व बुजुर्गों के लिए निःशुल्क ओपीडी की भी सुविधा देने व 26 जनवरी से राज्य में पूरी तरह से समर्पित एयर-एंबुलेंस शुरू करने की घोषणा की। अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना के तहत अपना पंजीकरण कराने व गोल्डन कार्ड बनाने के लिए काउंटरों पर लोग लाइनों में खड़े हो गए। बिना किसी परेशानी के अपने पंजीकरण व गोल्डन कार्ड बनते देखकर लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं था। उनका उत्साह देखते ही बनता था। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने योजना के शुभारंभ की घोषणा की। उन्होंने अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना की वेबसाइट व ऐप का औपचारिक शुभारंभ किया। उन्होंने अनेक लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड भी वितरित किए। उनकी उपस्थिति में योजना के अंतर्गत चयनित विभिन्न अस्पतालों के साथ एमओयू का आदान-प्रदान किया गया। इस अवसर पर केबिनेट मंत्री प्रकाश पंत, उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डा. धन सिंह रावत, विधायक हरबंश कपूर, गणेश जोशी, कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन, सहदेव सिंह पुंडीर, खजान दास, उमेश शर्मा काऊ, महेंद्र भट्ट,  मुन्नी देवी शाह, देहरादून नगर निगम के मेयर सुनील उनियाल गामा, मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह,   अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, सचिव नितेश कुमार झा सहित कई अधिकारी भी मौजूद रहे।