अनुबंध शिक्षकों को रेगुलर करें

हिमाचल प्रदेश अनुबंध शिक्षक संघ ने बुलंद की आवाज

शिमला, कांगू – पीटीए से अनुबंध पर आए जिन शिक्षकों ने अनुबंध अवधि को जनवरी, 2018 में पूर्ण कर लिया है, उन्हें तुरंत नियमित किया जाए। यह मांग हिमाचल प्रदेश अनुबंध शिक्षक संघ से की है। संघ के प्रदेशाध्यक्ष बोविल ठाकुर और उपाध्यक्ष ठाकुर मधुबाला भंडारी ने अनुबंध पूर्ण कर चुके शिक्षकों को नियमित न करने पर हैरानी व्यक्त की है। बोविल ठाकुर ने कहा है कि प्रदेश में एक ही अनुबंध नीति होने के बावजूद सरकार उन्हें नियमित न कर उनके अधिकारों का हनन कर रही है। उनका कहना है कि सरकार के अधिकारी सुप्रीम कोर्ट के नाम पर सरकार को गुमराह कर रहे हैं, जबकि सुप्रीम कोर्ट में पीटीए से संबंधित कोई याचिका शेष नहीं है। जिसमें पीटीए शिक्षकों को पार्टी बनाया गया था, वह याचिका विड्रा हो गई है। पीटीए शिक्षकों के मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका पंकज कुमार द्वारा 19 मार्च, 2018 को वापस ले ली जा चुकी है और ट्रिब्यूनल द्वारा सरकार को अनुबंध पीटीए शिक्षकों को नियमित करने के आदेश भी दिए जा चुके हैं, परंतु सरकार इन आदेशों की पालना न कर न्यायपालिका का भी अपमान कर रही है। बोविल ठाकुर ने कहा है कि अब सरकार एसएमसी पर भर्ती शुरू कर उनके अधिकारों का हनन कर रही है। प्रदेश उपाध्यक्ष ठाकुर मधुबाला भंडारी जो कि महिला विंग की प्रदेशाध्यक्ष भी हैं, ने सरकार से आग्रह किया है कि 31 दिसंबर तक उन्हें नियमित करें अन्यथा अनुबंध शिक्षक संघ अपने अधिकारों के लिए सड़कों पर उतरने से भी गुरेज नहीं करेगा। प्रदेश अध्यक्ष बोविल ठाकुर ने कहा है कि प्रदेश अनुबंध शिक्षक संघ छह जनवरी, 2019 को बिलासपुर में एक प्रदेश स्तरीय बैठक का आयोजन करेगा, जिसमें आगे की रणनीति तैयार की जाएगी। उन्होंने कहा कि यदि सरकार ने उनकी मांग को पूरा नहीं किया, तो जनवरी के दूसरे सप्ताह में प्रदेश स्तरीय आंदोलन किया जाएगा।